Saturday, January 8, 2022

पाठ 4 अभिनव मनुष’

 

एक वाक्य में उत्तर लिखिए :

1.   आज की दुनिया कैसी है ?
उत्तर :- आज की दिनिया विचित्र और नवीन है ।

2.   मानव के हुक्म पर क्या चढ़ता और उतरता है ?
उत्तर :- मानव के हुक्म पर पवन का ताप चढ़ता और उतरता है ।

3.   परमाणु किसे देखकर काँपते हैं ?
उत्तर :- परमाणु मनुष्य के करों को देखकर काँपते हैं ।

4.   अभिनव मनुषकविता के कवि का नाम लिखिए ।
उत्तर :- ‘अभिनव मनुषकविता के कवि का नाम है रामधारीसिंह दिनकर ।

5.   आधुनिक पुरुष ने किस पर विजय पायी है ?
उत्तर :- आधुनिक पुरुष ने प्रकृति के हर तत्व पर विजय पायी है ।

6.   नर किन-किन को एक समान लाँघ सकता है ?
उत्तर :- नर नदी, पहाड तथा समुद्र को एक समान लाँघ सकता है ।

7.   आज मनुज का यान कहाँ जा रहा है ?
उत्तर :- आज मनुज का यान गगन में जा रहा है ।
      

दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :

1.  प्रकृति पर सर्वत्र है विजयी पुरुष आसीन’ – इस पंक्ति का आशय समझाइए ।
उत्तर :- इस पंक्ति का आशय है कि आज के मानव ने प्रकृति के हर तत्व पर (आकाश, पाताल, धरती) विजय प्राप्त कर ली है। अर्थात प्रकृति को अपने नियंत्रण में रखा है ।

2.  दिनकर जी के अनुसार मानव का सही परिचय क्या है ?
उत्तर :- दिनकर जी के अनुसार जो मानव आपस में भाई-चारा बढ़ाये तथा दूसरे मानव से प्रेम का रिश्ता जोड़कर आपस की दूरी को मिटाए वही सच्चा ज्ञानी, विदवान एवं मानव कहलाने का अधिकारी है ।

3.  अभिनव मनुष्य कविता का दूसरा कौन-सा शीर्षक हो सकता है ? क्यों ?
उत्तर :- इस कविता का दूसरा शीर्षक हो सकता है – ‘प्रकृति पुरुष। क्यों कि मनुष्य ने लगभग प्रकृति के हर तत्व पर अपने प्रयासों से विजय प्राप्त कर ली है ।

भावार्थ लिखिए :
भावार्थ :

कवि रामधारीसिंह दिनकर कहते हैं कि यह मनुष्य सृष्टि का श्रृंगार, ज्ञान और विज्ञान तथा आलोक का आगार है । आकाश से पाताल तक की सब-कुछ जानकारी इसे है । परंतु यह उसका सही परिचय नहीं है और न ही उसका श्रेय है ।

 

No comments:

Post a Comment

School Photos

 

ಬರದ ಬರೆ

  ಮೊನ್ನೆ ಶನಿವಾರ ಅರ್ಧ ದಿನದ ಶಾಲೆ ಮುಗಿಸಿ,  ಬಸ್ಸತ್ತಿ  ಊರ ಕಡೆಗೆ ಹೊರಟೆ. ನನ್ನೂರಿಗೆ ಹೋಗದೆಯು ತುಂಬಾ ದಿನಗಳಾಗಿತ್ತು. ಹೋಗುವ ದಾರಿ ಮಧ್ಯ ಮಧ್ಯದಲ್ಲಿ ಅಲ್ಲಲ್ಲಿ ಬ...