Saturday, January 8, 2022

पाठ 8 इंटरनेट क्रांति


 I. वाक्यों में उत्तर लिखिए :

1.इंटरनेट का अर्थ क्या है?

उत्तर: इंटरनेट अनगिनत कम्प्यूटरों के कई अंतर्जालों का एक दूसरे से सम्बन्ध स्थापित करने का जाल है।

2.संचार और सूचना क्षेत्र में इंटरनेट का क्या महत्व है?
उत्तर: इंटरनेट के बिना संचार और सूचना दोनों ही क्षेत्र ठप पड जाते हैं।

3.इंटरनेट बैंकिंग द्वारा क्या भेजा जा सकता है?
उत्तर: इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दुनिया की किसी भी जगह पर चाहे जितनी भी रकम भेजी जा सकती है। खरीदारी कर सकते हैं। बिल भर सकते हैं।

4.प्रगतिशील राष्ट- किसके द्वारा बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं?
उत्तर: प्रगतिशील राष्ट- ई-गवर्नेन्स द्वारा बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं।

5. समाज के किन क्षेत्रों में इंटरनेट का योगदान है?
उत्तर:समाज के चिकित्सा, कृषि, अंतरिक्ष ज्ञान, विज्ञान, शिक्षा आदि . तथा:देश के रक्षादलों की कार्यवाही में इंटरनेट का बहुत बडा योगदान है।

6.इंटरनेट क्रांति का असर किस पर पड़ा है?
उत्तर: इंटरनेट क्रांति का असर बडे बूढों से लेकर छोटे बच्चों तक सब पर पड़ा है।

7. आई.टी.ई.एस. का विस्तृत रूप क्या है?
उत्तर: आई.टी.ई.एस. का विस्तृत रूप इनफारमेशन टेक्नोलजी एनेबल्ड सर्विसेस है।

दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :

प्रश्न 1.इंटरनेट का मतलब क्या है?
उत्तर: इंटरनेट अनगिनत कंप्यूटरों के कई अंतर्जालों का एक दूसरे से संबंध स्थापित करने का जाल है। इंटरनेट एक तरह से विश्वव्यापी कंप्यूटरों का अंतर्जाल (नेटवर्क) है, जिसकी वजह से पूरे विश्व का विस्तार एक गाँव का-सा छोटा हो गया है।

प्रश्न 2. व्यापार और बैंकिंग में इंटरनेट से क्या मदद मिलती है ?
उत्तर: इंटरनेट द्वारा हम घर बैठे-बैठे खरीदारी कर सकते हैं। कोई भी बिल भर सकते हैं। इससे दुकान जाने और लाइन में घंटो खडे रहने का समय बच सकता है। इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दुनिया की किसी भी जगह पर चाहे जितनी भी रकम भेजी जा सकती है।

प्रश्न 3. ई-गवर्नेस क्या है?

उत्तर: ई-गवर्नेस द्वारा सरकार के सभी कामकाज का विवरण, अभिलेख, सरकारी आदेश आदि यथावत् लोगों को सूचित किया जाता है। इससे प्रशासन पारदर्शी बन सकता है।
---------------------------------------------

1. ई-गवर्नेन्स का परिचय दीजिए। OR ई-गवर्नेन्स क्या है April 2019June 2015

OR पारदर्शी प्रशासन कैसे संभव है June 2016             

ü  ई-गवर्नेन्स द्वारा सरकार के सभी कामकाज का विवरणअभिलेखसरकारी आदेश आदि को यथावत लोगों को सूचित किया जाता है।

ü  इससे प्रशासन पारदर्शी बन सकता है ।

2. व्यापार और बैंकिंग में इंटरनेट कैसे मदद करता है ? June 2018 April 2016

ü  इंटरनेट द्वारा घर बैठे बैठे खरीदारी कर सकते हैं। कोई भी बिल भर सकते हैं।

ü  इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दुनिया की किसी भी जगह पर चाहे जितनी भी रकम भेजी जा सकती है ।

ü  इससे दूकान जाने और लाइन में घंटों खडे रहने का समय बच जाता है।

3. 'सोशल नेटवर्किंगएक क्रांतिकारी खोज है। इस कथन का समर्थन कीजिए। Jun 19     

OR सोशल नेटवर्किंग साइटों के कारण समाज पर क्या प्रभाव पड़ा है ? Jun-16,17

OR सोशल नेटवर्किंग का परिणाम समाज पर कैसे पड रहा है ? Apr 17 18 20 jun 17,18

ü  'सोशल नेटवर्किंगएक क्रांतिकारी खोज हैजिसने दुनिया भर के लोगों को एक जगह पर ला खड़ा कर दिया है।

ü  फेसबुकट्विट्टर जैसे साइटो के कारण देश-विदेश के लोगों के रहन-सहनवेशभूषाखान-पानसंस्कृति कला आदि का करण हो रहा है।

ü  ई-गवर्नेन्स द्वारा प्रशासन पारदर्शी बन सकता है।

4. "वीडियो कान्फरेन्स" के बारे में आप क्या जानते हैं? April 2020       

ü  "वीडियो कान्फरेन्स" द्वारा एक जगह बैठकर दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ 8-10 दूरदर्शन के परदे पर चर्चा कर सकते हैं।

ü  एक ही कमरे में बैठकर विभिन्न देशों में रहनेवाले लोगों के साथ विचार-विनिमय कर सकते हैं।

5. संचार व सूचना के क्षेत्र में इंटरनेट का क्या महत्व है ? Sep20

OR इंटरनेट के कारण संचार व सूचना के क्षेत्र में एक नयी क्रांति आयी है। कैसे स्पष्ट कीजिए I

ü  इंटरनेट ने संचार व सूचना के क्षेत्र में कमाल किया है।

ü  इसके द्वारा पल भर में बिना ज्यादा खर्च किए कोई भी विचार होस्थिर चित्र होवीडियो चित्र होदुनिया के किसी भी कोने में भेजना मुमकिन हो गया है।

ü  कोई संदेशसमाचार तथा हर प्रकार की जानकारियाँ कम समय में पहुँचा जा सकता है। पुस्तकालय की पुस्तकों को जिसे चाहे भेज सकते हैं।

ü  तंत्रज्ञान के बिना कोई काम होना असंभव है। शायद इसके बिना संचार व सूचना दोनों ही क्षेत्र ठप पड़ जाते हैं ।

6. इंटरनेट वरदान है तो अभिशाप भी है। कैसे स्पष्ट कीजिए ।                      

ü  इंटरनेट सचमुच एक वरदान है। इंटरनेट द्वारा कोई भी विचार होस्थिर चित्र होवीडियो चित्र होदुनिया के किसी भी कोने में भेजना मुमकिन है ।

ü  इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दुनिया की किसी भी जगह पर चाहे जितनी भी रकम भेजी जा सकती है।

ü  "वीडियो कान्फरेन्स” द्वारा विभिन्न देशों में रहनेवाले लोगों के साथ विचार विनिमय कर सकते हैं।

ü  इससे देश-विदेश के लोगों के रहन-सहनवेशभूषाखान-पानसंस्कृति कला आदि का जानकारी मिलती है । अनगिनत लोगों को रोजगार मिल रहा है।

ü  इंटरनेट एक ओर वरदान है तो दूसरी ओर अभिशाप भी है।

ü  इंटरनेट की वजह से पैरसीबैंकिंग फ्राडहैकिंग आदि बढ़ रही है।

ü  चैटिंगमुक्त वेब साइट आदि से बच्चे व युव पीढी अनुपयुक्त और अनावश्यक जानकारी हासिल कर रहे हैं।

ü  इससे वक्त का दुरुपयोग हो रहा है। इसलिए हम लोगों को सचेत रहना चाहिए।

8. इंटरनेट सचमुच एक वरदान है । कैसे स्पष्ट कीजिए । Sept---2020

ü  इंटरनेट सचमुच एक वरदान है। इंटरनेट द्वारा कोई भी विचार होस्थिर चित्र होवीडियो चित्र होदुनिया के किसी भी कोने में भेजना मुमकिन है।

ü  इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दुनिया की किसी भी जगह पर चाहे जितनी भी रकम भेजी जा सकती है ।

ü  "वीडियो कान्फरेन्स" द्वारा विभिन्न देशों में रहनेवाले लोगों के साथ विचार-विनिमय कर सकते हैं।

ü  इससे देश-विदेश के लोगों के रहन-सहनवेशभूषाखान-पानसंस्कृति कला आदि का जानकारी मिलती है ।

ü  अनगिनत लोगों को रोजगार मिल रहा है ।

ü  चिकित्सा कृषिअंतरिक्ष ज्ञानविज्ञानशिक्षारक्षादलों की क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है 

No comments:

Post a Comment

School Photos

 

ಬರದ ಬರೆ

  ಮೊನ್ನೆ ಶನಿವಾರ ಅರ್ಧ ದಿನದ ಶಾಲೆ ಮುಗಿಸಿ,  ಬಸ್ಸತ್ತಿ  ಊರ ಕಡೆಗೆ ಹೊರಟೆ. ನನ್ನೂರಿಗೆ ಹೋಗದೆಯು ತುಂಬಾ ದಿನಗಳಾಗಿತ್ತು. ಹೋಗುವ ದಾರಿ ಮಧ್ಯ ಮಧ್ಯದಲ್ಲಿ ಅಲ್ಲಲ್ಲಿ ಬ...